23 Interesting Facts about Yahoo in Hindi - याहू से जुड़े कुछ रोचक
गूगल के बाद किसी सर्च इंजन का नाम आता है तो वह YAHOO ही है लेकिन याहू के बारे ज़्यादातर लोग कुछ नहीं जानते तो आइये जानते है याहू से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ।
1. YAHOO की स्थापना स्तयाँनफोर्ड विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट छात्र जेरी याँग व डेविड फिलो ने जनवरी 1994 मे की थी।
2. YAHOO कंपनी का मुख्य कार्यालय कैलिफोर्निया में है।
![]() |
23 Interesting Facts about Yahoo in Hindi - याहू से जुड़े कुछ रोचक |
3. YAHOO का FULL FORM “Yet Another Hierarchical Officious Oracle” है।
4. पहले YAHOO का नाम Jerry’s Guide to the World Wide Web था।
5. ऑनलाइन सबसे ज़्यादा समाचार YAHOO पर ही पढ़ा जाता है।
6. YAHOO पाँचवी सबसे ज़्यादा विजिट होने वाली साइट है ।
7. YAHOO पर हर महीने करीब 7 अरब लोग समाचार पढ़ते है।
8. याहू की सालाना आय करीब $4 अरब डॉलर है।
9. YAHOO में करीब 10 हजार से भी ज़्यादा कर्मचारी काम करते है।
10. शुरुआत के 4 सालो में याहू गूगल को ही सर्च के लिए इस्तेमाल करता था पर बाद में याहू ही एक सर्च इंजन बन गया ।
11. सन 2008 में माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन ने $ 44.6 अरब डॉलर में याहू को खरीदना चाहा था लेकिन YAHOO के संस्थापक ने मना कर दिया था।
12. Yahoo की CEO मैरिसा मेयर हैं। आपको बता दे की मैरिसा मेयर टेक वर्ल्ड की सबसे सफल, सबसे विफल और सबसे स्टाइलिश और सबसे विवादित CEO मानी जाती हैं।
13. मैरिसा एक अच्छी CEO ही नहीं बल्कि पर्वतारोही भी हैं। साल 2009 में उन्होंने अफ्रिका के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट किलिमंजारो पर चढ़ चुकी हैं। उन्हें मैराथन में हिस्सा लेना बेहद पसंद है।
14. याहू ने अब तक करीब 60 से भी ज़्यादा कंपनीयो को ख़रीदा है
15. अमेरिका का सबसे बड़ा विडियो AD नेटवर्क YAHOO का ही है।
16. याहू 1 सेकंड में करीब $200 कमाती है।
17. YAHOO को अपना नाम YAHOO! रखना पड़ा था क्योकि इस नाम से पहले ही एक कंपनी मौजूद थी।
18. YAHOO ने गूगल को खरीदना चाहा था मगर अफ़सोस ऐसा नहीं हो सका ।
19. YAHOO MAIL अमेरिका का सबसे चर्चित मेल प्रोग्राम है।
20. याहू ने Broadcast.com कंपनी को करीब $5.7 अरब डॉलर में ख़रीदा था जो YAHOO की अब तक की सबसे बड़ी डील है।
21. YAHOO करीब ३० भाषाओ में उपलब्ध है
22. YAHOO सर्च इंजन पर अकेले US में एक सेकंड में करीब 2100 से भी ज़्यादा सर्च होते है
23. इन्टरनेट पर कुल 18% सर्च YAHOO पर ही होते है
सुंदर जानकारी ।
ReplyDeleteNice post
ReplyDeleteThanks for sharing very important information please keep the good work
ReplyDeleteThank you so much for sharing such an amazing post regarding Happy Republic Day Greetings 2019 Keep the good work going...
ReplyDelete